21. बैंकिंग जगत् में प्रयुक्त KYC का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) Keep Your Credibility
(B) Know Your Credibility
(C) Keep Your Customer
(D) Know Your Customer
Get Answer
(D) Know Your Customer
22. बैकिंग एवं वित्त के क्षेत्र में निम्नलिखित में से किस शब्द का प्रयोग किया जाता है ?
(A) एक्रूड इंटरेस्ट
(B) डिफ्यूजन
(C) डीविएंस
(D) इनमें से कोई नहीं
Get Answer
एक्रूड इंटरेस्ट
23. निम्नलिखित में से भारत के निजी क्षेत्र के एक बैंक का नाम कौन-सा है ?
(A) देना बैंक
- (B) साऊथ इंडियन बैंक
- C) सिंडीकेट बैंक
- (D) IDB-I बैंक
Get Answer
(B) साऊथ इंडियन बैंक
24. वित्तीय सेवाओं तक पहुँच की कमी को तकनीकी रूप से क्या कहते हैं ?
(A) वित्तीय अस्थिरता
(B) वित्तीय वंचन
(C) वित्तीय स्थिरता
(D) वित्तीय समावेशन
Get Answer
(B) वित्तीय वंचन
25. निम्नलिखित में से कौन-सा आधे विश्व का प्रमुख भोजन है ?
(A) आलू
(B) गेहूँ
(C) मक्का
(D) केला
Get Answer
(B) गेहूँ 639
26. बैंकिंग के क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन से शब्द का प्रयोग होता है ?
(A) एंट्रॉपी
(B) अकाउंट्स
(C) विस्कॉसिटी
(D) प्लाज्मा
Get Answer
(B) अकाउंट्स
27. निम्नलिखित में से जापान की कौन-सी मुद्रा करेंसी है ?
(A) यूआन
(B) यूरो
(C) येन
(D) डॉलर
Get Answer
(C) येन
28. विदेशी मुद्रा सम्बन्धी कार्य किस बैंक का हैं ?
(A) अपतटीय बैंकिंग का
(B) भारतीय स्टेट बैंक का
(C) व्यापारिक बैंक का
(D) इनमें से कोई नहीं
Get Answer
(A) अपतटीय बैंकिंग का
29. देश की सरकार एंव केन्द्रीय बैंक द्वारा जारी नोट व सिक्के कौन-सी मुद्रा होती हैं ?
(A) वैध मुद्रा
(B) सन्निकट मुद्रा
(C) वैधानिक मुद्रा
(D) स्वीकार्य मुद्रा
Get Answer
(A) वैध मुद्रा
30. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेन्ज का विश्व में कौन-सा स्थान हैं ?
(A) 12वॉं
(B) 13वॉं
(C) 11वॉं
(D) 10वॉं
Get Answer
(C) 11वॉं