कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, UPSC इत्यादि में पूछे गए कंप्यूटर का GK Questions का संग्रह ।
कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके
46. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है ?
- (A) गणना कार्य करना
- (B) डेटा का संग्रह
- (C) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली
- (D) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना
47. ATM क्या होता हैं ?
- (A) बिना स्टाफ के, नकदी देने
- (B) बैंकों के स्टाफ मुक्त-युक्त काउंटर
- (C) बैंकों की शाखाएँ
- (D) इनमें से कोई नहीं
48. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित किये जाते हैं?
- (A) इनपुट
- (B) डेटा
- (C) नंबर
- (D) सभी कथन सत्य है
49. एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है ?
- (A) कंप्यूटर
- (B) केस
- (C) प्रोसेसर
- (D) इनमें से कोई नहीं
50. प्रथम गणना यंत्र है ?
- (A) कैलकुलेटर
- (B) डिफरेंस इंजन
- (C) अबैकस
- (D) घड़ी
51. पैकमैन नामक प्रसिद्ध कंप्यूटर किस काम के लिए बना था ?
- (A) बैंक
- (B) शेयर बाजार
- (C) खेल
- (D) पुस्तक प्रकाशन
52. किसने प्रथम मेकैनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था ?
- (A) जॉन माउक्ली
- (B) ब्लेज पास्कल
- (C) हावर्ड आइकन
- (D) इनमें से कोई नहीं
53. किसने पंच कार्ड का आरंभ किया ?
- (A) जैक्वार्ड
- (B) पावरस
- (C) पास्कल
- (D) इनमें से कोई नहीं
54. कंप्यूटर के बुनियादी संरचना का विकास किया था ?
- (A) जॉन माउक्ली
- (B) जैक्वार्ड
- (C) चार्ल्स बैबेज
- (D) ब्लेज पास्कल
55. इनमें से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कंप्यूटर है ?
- (A) सुपर कंप्यूटर
- (B) लैपटॉप
- (C) पर्सनल कंप्यूटर
- (D) नोट बुक
56. सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कंप्यूटर है ?
- (A) डिजिटल कंप्यूटर
- (B) ऑप्टिकल कंप्यूटर
- (C) हाइब्रिड कंप्यूटर
- (D) एनालॉग कंप्यूटर
57. CRAY क्या है ?
- (A) माइक्रो कंप्यूटर
- (B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
- (C) मिनी कंप्यूटर
- (D) सुपर कंप्यूटर
58. मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था ?
- (A) प्रथम पीढ़ी
- (B) द्वितीय पीढ़ी
- (C) तृतीय पीढ़ी
- (D) चतुर्थ पीढ़ी
59. विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ?
- (A) 1981
- (B) 1980
- (C) 1976
- (D) 1995
60. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ?
- (A) आर्यभट्ट
- (B) सिद्धार्थ
- (C) अशोक
- (D) बुद्ध
Hii