एसएससी जीके प्रश्न हिंदी में जो एसएससी परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करेगी। SSC परीक्षा बहुत कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए सर्वोत्तम अभ्यास के लिए SSC GK प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में उत्तरके साथ । ये जीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पिछले एसएससी परीक्षा में पूछे गए हैं।
एसएससी सामान्य ज्ञान | एसएससी जीके | SSC General Awareness | ssc question
46. शास्त्रीय नृत्य ओडिसी किस प्रदेश की उपज है ?
- (A) आंध्र प्रदेश
- (B) ओडिसा
- (C) गुजरात
- (D) राजस्थान
47. पाँचवीं पीढ़ी के कम्प्यूटरों में क्या उपलब्ध नहीं है ?
- (A) बोली की पहचान
- (B) कृत्रिम बौद्धिकता
- (C) अत्यधिक एकीकरण
- (D) निर्वात ट्यूब
48. किसी कम्प्यूटर में जोड़ने, तुलना करने और मिलाने के कार्य कहाँ होते हैं ?
- (A) सीपीयू चिप
- (B) फ्लॉपी डिस्क
- (C) हार्ड डिस्क
- (D) स्मृति चिप
49. ‘मोनालीसा’ का सुप्रसिद्ध चित्र किसने बनाया था ?
- (A) माइकेल एंजेलो
- (B) लियोनार्डो-दा-विंसी
- (C) पिकासो
- (D) वान गोग
50. वह प्रथम महिला कौन थी, जिसने सात प्रमुख सागर तैर कर पार किए ?
- (A) चाँदिनी
- (B) बुला चौधरी
- (C) मृदुला राजीव
- (D) प्रिया शानभाग
51. अमरीका की खोज किसने की ?
- (A) वास्को-डि गामा
- (B) कोलम्बस
- (C) कैप्टेन कुक
- (D) अमुंदसेन
52. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था ?
- (A) महलनोबीस
- (B) दादाभाई नौरोजी
- (C) वी. के. आर. वी. राव
- (D) सरदार पटेल
53. किसी देश का आर्थिक विकास किस पर निर्भर है ?
- (A) प्राकृतिक संसाधन
- (B) पूँजी निर्माण
- (C) बाज़ार का आकार
- (D) उपर्युक्त सभी
54. राष्ट्रीय आय किससे निर्मित होती है ?
- (A) किसी धन-उत्पादक गतिविधि द्वारा
- (B) किसी श्रमशील गतिविधि द्वारा
- (C) किसी लाभकारी गतिविधि द्वारा
- (D) किसी उत्पादक गतिविधि द्वारा
55. मुद्रा-आपूर्ति किसके द्वारा नियंत्रित की जाती है ?
- (A) योजना आयोग
- (B) भारतीय रिजर्व बैंक
- (C) व्यापारिक बैंक
- (D) वित्त आयोग
56. डब्ल्यू.टी.ओ. का मुख्यालय कहाँ है ?
- (A) दोहा
- (B) जेनेवा
- (C) यूरूगे
- (D) न्यूयॉर्क
57. भारत के किस राज्य को ‘चावल का कटोरा’ (राइस बाउल) कहा जाता है ?
- (A) आन्ध्र प्रदेश
- (B) तमिलनाडु
- (C) केरल
- (D) कर्नाटक
58. भारत में सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन सा है ?
- (A) शिमशा प्रपात
- (B) कोर्टाल्लम प्रपात
- (C) जोग प्रपात
- (D) होगेनक्कल प्रपात
59. जूट-उत्पादन में सबसे प्रचुर प्रदेश कौन सा है ?
- (A) पश्चिम बंगाल
- (B) ओडिसा
- (C) केरल
- (D) तमिलनाडु
60. निम्नलिखित में से कौन से देश ‘पाल्क स्ट्रेट’ से जुड़े हुए हैं ?
- (A) भारत एवं श्री लंका
- (B) उत्तरी कोरिया एवं दक्षिणी कोरिया
- (C) पाकिस्तान एवं चीन
- (D) ब्रिटेन एवं फ्रांस