एसएससी जीके प्रश्न हिंदी में जो एसएससी परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करेगी। SSC परीक्षा बहुत कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए सर्वोत्तम अभ्यास के लिए SSC GK प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में उत्तरके साथ । ये जीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पिछले एसएससी परीक्षा में पूछे गए हैं।
एसएससी सामान्य ज्ञान | एसएससी जीके | SSC General Awareness | ssc question
121. गलसुआ (मम्प्स) एक वायरल रोग है जो सूजन पैदा करता है ?
- (A) कर्णपूर्व (Parotid) ग्रंथि में
- (B) अधोजिह्वा (Sublingual) ग्रंथि में
- (C) अधोजंभ (Submaxillary) ग्रंथि में
- (D) अवाक्षि (Infra orbital) ग्रंथि में
122. 1417 में बहमनी राज्य का दौरा करने वाला यात्री था ?
- (A) मार्को पोलो
- (B) निकोलो कॉण्टी
- (C) अथनेसियस निकितिन
- (D) इब्नबतूता
123. भारत में सूफीवाद का संस्थापक कौन था ?
- (A) ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
- (B) शेख निजामुद्दीन औलिया
- (C) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
- (D) शेख नसीरुद्दीन महमूद
124. विक्रमशिला विश्वविद्यालय का संस्थापक था ?
- (A) देवपाल
- (B) हर्षवर्द्धन
- (C) शशांक
- (D) धर्मपाल
125. सिकन्दर ने जब भारत पर आक्रमण किया, उस समय मगध का शासक कौन था ?
- (A) शिशुनाग
- (B) नन्द
- (C) हर्यक
- (D) मौर्य
126. निम्नलिखित में से किस भाषा में दलित साहित्य अधिक उजागर हुआ है ?
- (A) पंजाबी
- (B) उड़िया
- (C) मराठी
- (D) असमी
127. निम्नलिखित में से कौनसा अवश्यमेव एकल नृत्य है ?
- (A) कुचिपुड़ी
- (B) कत्थक
- (C) मणिपुरी
- (D) मोहिनीअट्टम
128. पं. भीमसेन जोशी का सम्बन्ध है ?
- (A) सारंगी से
- (B) गिटार से
- (C) शास्त्रीय गायन से
- (D) तबला से
129. मोहिनी अट्टम नृत्य विकसित हुआ ?
- (A) आन्ध्र प्रदेश में
- (B) कर्नाटक में
- (C) तमिलनाडु में
- (D) केरल में
130. श्री पेराम्बुदूर, जो दक्षिण भारत में मन्दिरों का शहर है, जन्मभूमि है
- (A) आदि शंकर की
- (B) रामानुजाचार्य की
- (C) राजीव गांधी की
- (D) इनमें से कोई नहीं
131. ई. स. की 5वीं सदी में जन्मे हुए आर्यभट्ट थे ?
- (A) महान् संस्कृत कवि
- (B) महान् हिन्दू तत्ववेत्ता
- (C) प्रसिद्ध गणितशास्त्री और खगोलवेत्ता
- (D) बहुत आदरणीय वैद्य
132. पल्लव राजाओं की राजधानी थी ?
- (A) चेन्नापत्तनतम्
- (B) मदुरई
- (C) कांचीपुरम्
- (D) महाबलीपुरम्
133. दिव्य जीवन संघ के संस्थापक कौन थे ?
- (A) रामकृष्ण परमहंस
- (B) स्वामी शिवानन्द
- (C) स्वामी विवेकानन्द
- (D) मदर टेरेसा
134. किनके शासनकाल में वर्धमान महावीर और गौतम बुद्ध दोनों ने अपने सिद्धान्तों के प्रवचन दिए ?
- (A) अजातशत्रु
- (B) बिम्बिसार
- (C) नंदीवर्धन
- (D) उदयन
135. सात पेगोड़ा के नाम से प्रसिद्ध पत्थर काट कर बनाए गए मन्दिर बनाने वाले थे ?
- (A) चोल
- (B) चालुक्य
- (C) पल्लव
- (D) राष्ट्रकूट