कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, UPSC इत्यादि में पूछे गए कंप्यूटर का GK Questions का संग्रह ।
कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके
76. की-बोर्ड में ‘Function Key’ की संख्या कितनी होती है ?
- (A) 16
- (B) 12
- (C) 19
- (D) 14
77. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है ?
- (A) प्लॉटर
- (B) लेजर प्रिंटर
- (C) डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
- (D) लाइन प्रिंटर
78. इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है ?
- (A) मॉनीटर
- (B) मैग्नेटिक टेप
- (C) ज्वाय स्टिक
- (D) मैग्नेटिक डिस्क
79. सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर है ?
- (A) जेट प्रिन्टर
- (B) लेजर प्रिन्टर
- (C) थर्मल प्रिन्टर
- (D) डाट प्रिन्टर
80. L.C.D का पूरा नाम क्या होता है ?
- (A) Liquid Crystal Display
- (B) Lead Crystal Device
- (C) Liquid Central Display
- (D) Light Central Display
81. कंप्यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को प्रदर्शित करता है ?
- (A) मॉनिटर
- (B) प्रिन्टर
- (C) RAM
- (D) ROM
ADVERTISEMENT
82. गेम खेलना किससे आसान हो जाता है ?
- (A) की-बोर्ड
- (B) माउस
- (C) जॉयस्टिक
- (D) ये सभी
83. Ctrl, Shift और Alt को कौन सी कुंजियाँ कहते हैं ?
- (A) फंक्शन
- (B) मोडिफायर
- (C) अल्फा न्यूमेरिक
- (D) इनमें से कोई नहीं
84. अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं ?
- (A) बारकोडस
- (B) स्कैनर्स
- (C) प्राइसेस
- (D) कोड
85. OCR का पूर्ण रूप क्या है ?
- (A) Optical CPU Recognition
- (B) Optical Character Recognition
- (C) Optical Character Rendering
- (D) इनमें से कोई नहीं
86. निम्न में से कौन-सा आउटपुट डिवाइस नहीं है ?
- (A) प्रिन्टर
- (B) मॉनिटर
- (C) प्लॉटर
- (D) टचस्क्रीन
87. व्यक्तिगत कंप्यूटर हेतु सबसे साधारण स्टोरेज डिवाइस है ?
- (A) फ्लॉपी डिस्क
- (B) पेन ड्राइव
- (C) हार्ड डिस्क ड्राइव
- (D) ये सभी
ADVERTISEMENT
88. मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जता है ?
- (A) हॉरिजॉन्टली
- (B) डायगोनली
- (C) जिग-जैग
- (D) वर्टिकली
89. कंप्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाले इनपुट डिवाइस है ?
- (A) माउस
- (B) प्रिन्टर
- (C) की-बोर्ड
- (D) स्कैनर
90. पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था ?
- (A) विलियम इंग्लिश
- (B) डगलस एन्जलबर्ट
- (C) रोबर्ट जवाकी
- (D) इनमें से कोई नहीं
एसएससी सामान्य ज्ञान | एसएससी जीके | SSC General Awareness | ssc question
76. निम्नलिखित में से कौनसा सर्वोत्तम विद्युत्-चालक है ?
- (A) ताँबा
- (B) लोहा
- (C) चाँदी
- (D) ऐलुमिनियम
77. उड़ान-अभिलेखी का तकनीकी नाम क्या है ?
- (A) गहरा बक्सा
- (B) अंधा बक्सा
- (C) काला बक्सा
- (D) ऊँचाई मापी यंत्र
78. निम्नलिखित में से कौनसा कम्प्यूटर नेटवर्क नहीं है ?
- (A) विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क
- (B) स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क
- (C) वैयक्तिक नेटवर्क
- (D) महानगरीय क्षेत्र नेटवर्क
79. उर्वरकों के निर्माण में निम्नलिखित में से कौनसा तत्व प्रयोग में लाया जाता है ?
- (A) फ्लुओरीन
- (B) सीसा
- (C) ऐलुमिनियम
- (D) पोटैशियम
80. प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है ?
- (A) आइसोप्रीन
- (B) स्टाइरीन
- (C) एथिलीन
- (D) ब्यूटाडाईन
81. सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौनसा तत्व बहुतायत से पाया जाता है ?
- (A) हीलियम
- (B) आर्गन
- (C) निऑन
- (D) ऑक्सीजन
ADVERTISEMENT
82. निम्नलिखित में से कौनसा एल.पी.जी. का प्रमुख घटक है ?
- (A) मेथैन
- (B) ब्यूटेन
- (C) प्रोपेन
- (D) एथेन
83. आई. यू. सी. एन. द्वारा प्रमुख संकटग्रस्त जीवों को कितने वर्गों में वर्गीकृत किया गया है ?
- (A) सात वर्गों में
- (B) पाँच वर्गों में
- (C) छः वर्गों में
- (D) चार वर्गों में
84. मीनामाता रोग किस कारण से हुआ था ?
- (A) पारा
- (B) जस्ता
- (C) कैडमियम
- (D) सीसा
85. ओज़ोन परत कहाँ पाई जाती है ?
- (A) समतापमंडल
- (B) बहिर्मंडल
- (C) क्षोभमंडल
- (D) आयनमंडल
86. पहली बार परमाणु बम कहाँ फेंका गया था ?
- (A) टोक्यो
- (B) हाँगकाँग
- (C) नागासाकी
- (D) हिरोशिमा
87. युआन किस देश की मुद्रा है ?
- (A) जापान
- (B) इटली
- (C) यूगोस्लाविया
- (D) चीन
ADVERTISEMENT
88. निम्नलिखित में से कौनसा प्रक्षेपास्त्र ‘वायु-से-वायु’ वाला प्रक्षेपास्त्र है ?
- (A) पृथ्वी
- (B) अस्त्र
- (C) आकाश
- (D) अग्नि
89. संतोष ट्राफी किस खेल से सम्बन्धित है ?
- (A) फुटबॉल
- (B) बैडमिंटन
- (C) बास्केटबॉल
- (D) इनमें से कोई नहीं
90. कथकली शास्त्रीय नृत्य किस राज्य से शुरू हुआ था ?
- (A) कर्नाटक
- (B) तमिलनाडु
- (C) राजस्थान
- (D) केरल